धुमकुड़िया*" अ ग्रुप ऑफ न्यू जेनेरेशन संस्था जिसके संचालक रानी राज और राजेश कुमार गुप्ता द्वारा 3 अगस्त 2025 को रांची के होटल सिटी पैलेस में "प्रतिभा सम्मान समारोह एवम भाषा संस्कृति पर परिचर्चा" आयोजित की गई ।इसमे मुख्य अतिथी पद्म श्री सम्मानित और नागपुरी के राजकुमार मधु मंसूरी हँसमुख , विशिष्ट अतिथी एसडीएम प्रवीण कुमार सिंह ,अतिथि जिला परिषद सह उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता देवी एवम ख़बर मन्त्र के सम्पादक श्री नन्द किशोर मुरलीधर जी थे एवम अन्य अतिथी प्रोफेसर विकास सिन्हा , अवध अवधेश आदर्श , सीमा मिश्रा सहित कई गण्य मान्य व्यक्ति उपस्तिथ थे । जेपीएससी 2023 और बैकलॉग 2017 में धुमकुड़ीया परिवार से कई अभ्यर्थी सफल हुए थे जिनमे समारोह में उपस्तिथ जेपीएससी 2023 के सफल अभ्यर्थी जगदीप हेम्ब्रम (झारखण्ड प्रशासनिक अधिकारी) , अमित कुमार चौधरी ( झारखण्ड श्रम पदाधिकारी) , सरिता बारला ( झारखंड सहकारिता पदाधिकारी) एवम जेपीएससी बैकलॉग 2017 के ऊतीर्ण गोपाल चन्द्र महतो ( जेल सुपरिडेंट) और कौशिक कुमार ( जेल सुपरिडेंट) आदि को प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इन सभी ने अपने सफलता के संघर्ष के साथ धुमकुड़िया के प्रयास को सराहा ।
भाषा संस्कृति परिचर्चा विषय मे झारखंडी पुरखा मधु मंसूरी जी ने अपने जीवन काल के अनुभवों को साझा किया । नागपुरी भाषा के अपने प्रसिद्ध गीतों का अर्थ समझाते हुए श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिए । इस समाराहों में अन्य अतिथियों ने भी झारखंडी भाषा संकृति पर अपने व्यक्तव्य रखे । समारोह में झराखण्डी गाने पर मनीषा एन्ड ग्रुप ने नृत्य प्रस्तुत किया । सुहासिनी महली ने स्वागत गान प्रस्तुत किया ।सारे अतिथियों ने जो मूल बात कही वह यह कि पदाधिकारी बन कर अपने पद को सर पे न चढ़ने दें , समाज के प्रति अपने नैतिक मूल्यों का वहन अवश्य करें।

Comments
Post a Comment