JPSC EXAM 2023
नोटिफिकेशन के इंतज़ार किये बिना तैयारी जारी रखे
कारण :
जितना अधिक देरी हो रही है उतना ही दबाव अभ्यर्थियों पर बढ़ेगा क्योकि नोटिफिकेशन के बाद एग्जाम प्रोसेस को कम समय में ही पूरा किया जा सकता है
सरकार के पास समय की कमी होगी तो आयोग को जल्दी एग्जाम को पूरा कर चुनावी लाभ लेने का दबाव रहेगा
सरकार बार 251 दिन में जेपीएससी पूरा करने का श्रेय ले चुकी है जो करीब 8 -9 माह का समय है। सरकार उससे कम समय में परीक्षा पूरी कर नया कर्तिमान जरूर रचना चाहेगी उस हिसाब से सरकार के पास अभी करीब एक साल का समय है। मतलब नोटिफिकेशन का समय आ रहा है। अन्यथा सरकार एग्जाम दो दो माह का समय देकर भी पूरा नहीं कर पायेगी।
सरकार JSSC के सारे एग्जाम 2023 में ले रहा है अतः आगामी वर्ष के लिए सरकार के पास क्या उपलब्धि होगी युवाओ/युवतियों के लिए। जेपीएससी ही है जो आगामी अपनी परीक्षा आयोजित कर पूरी करेगा और सरकार विधान सभा चुनाव में अपनी उपलब्धियों में इसे शामिल करेगा।
अततः सम्पूर्ण रूप से देखे तो नोटफिकेशन का समय नजदीक आ रहा है। इस बात की पूर्ण सम्भावना है की परीक्षा बड़ी तेजी से पूरी हो। आयोग पिछले परीक्षा में ही 20 दिन पूर्व द्वित्य रिजल्ट कर मुख्य परीक्षा का आयोजन कर चुकी है। इससे पहले जब पहली बार जेपीएससी एग्जाम 2021 का कैलेंडर आया था तो प्रत्येक चरण के लिए केवल दो माह का ही समय दिया गया था।
बाद में समय की कमी का सामना न करना पड़े और असफल होने से बचने के जरुरी है अपनी तैयारी को पूर्णता दे। अपनी कमियों को पहचाने और दूर करे।
- U वा UPSC वाला धुमकुड़िया
- Online Class Room
- JPSC Civil Services Exam / JPSC CDPO Exam
- +91 9608166520
- JPSC Exam 2O21 - 80% PT में सफल एवं 20% अंतिम चयन
- UPSC 2O22 : 3 छात्र साक्षत्कार
.jpg)
Comments
Post a Comment