'लिकरू-मिग ला-फुकचे' : दुनिया की सबसे ऊंची सड़क भारत के बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) ने दुनिया की सबसे ऊंची सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यह सड़क लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में बनाई जा रही है। 'लिकरू-मिग ला-फुकचे' नामक यह रणनीतिक सड़क 19,400 फीट की ऊंचाई से होकर गुजरेगी और उमलिंग ला दर्रा को पार करते हुए दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क बन जाएगी। LAC से महज तीन किलोमीटर दूर यह सड़क वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से महज तीन किलोमीटर दूर है। सड़क निर्माण की कमान महिला इंजीनियरों की पांच सदस्यीय टीम कर्नल पोनुंग डोमिंग के नेतृत्व में संभाल रही हैं। 19,400 फीट की ऊंचाई पर बनाई जा रही यह सड़क इस संबंध में बीआरओ से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि नई सड़क अपने उच्चतम बिंदु पर 19,400 फीट की ऊंचाई पर जाएगी। तैयार होने पर यह सड़क उमलिंग ला दर्रे को पार करते हुए दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क होगी। दुनिया की मौजूदा सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क का निर्माण भी बीआरओ ने ही किया है। दो साल पहले बनाया खुद का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार BRO गौरतलब हो, दो...
50% + अभ्यर्थी उत्तीर्ण- JPSC Mains 2024 EXAM 90% + अभ्यर्थी उत्तीर्ण- JPSC PT 2024 EXAM 80% + अभ्यर्थी उत्तीर्ण- JPSC PT 2021 EXAM JPSC 2021 - 20% अंतिम चयन JPSC 2O17 BACKLOG - 25% अंतिम चयन BPSC : 20% अंतिम चयन UPSC 2O22 : 3 छात्र साक्षत्कार